तनाव का क्या कारण है। इसके लक्षण क्या है।
हमारी जिंदगी तमाम मुश्किलों से भरी होती है हमारी जिंदगी में हम परिवार दोस्तों माता पिता भाई बहन हर रिश्ते को हर पल निभाते हैं कई बार हमारी जिंदगी में मुश्किलों भरा समय आता है जिन्हें हम चाह कर भी संभाल नहीं पाते और इतने तनाव में आ जाते हैं कि क्या हम इस मुश्किल से निकल पाएंगे क्या यह समय गुजर पाएगा और अकेलापन महसूस करने लगते हैं। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि भारत में हुए सर्वे के दौरान यह सामने आया है कि भारत में 89% लोग तनाव की शिकार है। तनाव दीमक की तरह होता है जो धीरे धीरे धीरे धीरे आपको गंभीर समस्याओं में डाल देता है कई लोग तो यह जान ही नहीं पाते कि वह तनाव का शिकार है और कई लोग कई कारणों से इस समस्या का इलाज ही नहीं करा पाते क्योंकि लोगों को पता ही नहीं कि तनाव एक खतरनाक बीमारी है। आज मैं जिस तरह का लाइफस्टाइल हम लोग जी रहे हैं उसमें स्ट्रेस बेहद आम बात है किसी को वर्क का प्रेशर,घर परिवार से संबंधित मामलों का प्रेशर,नौकरी जाने का,आर्थिक स्थिति का,स्वास्थ्य का,बच्चों का,मां बाप का
,टीचर का,दोस्तों का किसी को किसी अप्रिय घटना का किसी को किसी प्रिय व्यक्ति को खो देने का तनाव तनाव सिर्फ आपको मानसिक रूप से बीमार नहीं करता आपको शारीरिक रूप से भी बीमार कर देता है सुरेश को कंट्रोल ना किया जाए तो यह धीरे-धीरे डिप्रेशन बन जाता है।
Stress kya hai तनाव क्या है?
तनाव के कारण1.बेरोजगारी
2.पार्टनर से ब्रेकअप
3.बच्चों का घर छोड़ना मौसम
4. किसी करीबी का निधन हो जाना
5. तलाक के कारण सेक्स संबंधी समस्याओं 6.हिंसा या बुरे व्यवहार का शिकार होना 7.अकेलापन ।
आजकल का लाइफ स्टाइल की बात करें तो लोग आज एक दूसरे से रिश्ता रखने से पहले स्टेटस चेक करते हैं कि सामने वाले का स्टेटस हमारे जितना है या नहीं|
stress ke lakshan तनाव के लक्षण
1.सीने में दर्द।2.मूड स्विंग एंग्जाइटी।
3.सिर में दर्द
4. अचानक दिल की धड़कन बढ़ना।
5. नींद ना आना।
6. चिड़चिड़ापन।
7. मांसपेशियों में दर्द होना।
0 Comments