गर्भस्थ शिशु को माता के शरीर से जोड़ने वाले नाल् को प्लेसेंटा कहते हैं गर्भावस्था के दौरान विकसित होने वाला एक मुख्य अंग अपरा है।इसका मुख्य कार्य मादा के शरीर के रक्त को के शरीर में पहुंचाना है जिसे शिशु का पोषण शोषण संपन्न होता है।
प्लेसेंटा प्रीविया की वजह से प्रेगनेंसी और डिलीवरी के दौरान गंभीर ब्लीडिंग हो सकती है ।
प्लेसेंटा प्रीविया के प्रकार
मार्जनल प्लेसेंटा प्रीविया
इसमें नाडु आंतरिक ग्रीवा को खोलने वाले किनारे को ढक लेती है तो प्लेसेंटा प्रीविया की स्थिति उत्पन्न होती है। ऐसी में डॉक्टर बेड रेस्ट का सुझाव देते हैं
पार्शियल प्लेसेंटा प्रीविया
आंतरिक ग्रीवा को खोलने वाला हिस्सा नाडु द्वारा आंशिक रूप से ढक जाता है।
डॉक्टर को कब दिखाएं
ब्लीडिंग होने पर तुरंत डॉक्टर को दिखाना चाहिए क्योंकि बच्चे पर काफी जोर पड़ता है और लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए प्लेसेंटा प्रीविया होने पर फुल रेस्ट करनी चाहिए जरूरत पड़ने पर डॉक्टर 8वें महीने में सर्जरी के द्वारा डिलीवरी की जाति है।
0 Comments