Hair care in mansoon at home

बरसाती दिनों में बालों की खास देखभाल 



जैसे ही मौसम बदलता है सबसे पहला असर इसका हमारे बालों और त्वचा पर पड़ता है।मानसून आने के साथ-साथ बालों का झड़ना भी शुरू हो जाता है मानसून के दौरान नमी हो जाती है जो कि हमारे स्कैल्प को ऑइली बना देती है। मौसम में नमी और उमस होने की वजह से हमारे बाल की जड़े कमजोर हो जाते हैं। इसलिए मानसून बारिश के मौसम में हमारे बालों को खास देखभाल की जरूरत होती है।


चलिए आइए देखते हैं बालों की देखभाल करने के लिए कुछ घरेलू नुस्खे



बारिश के पानी में भीगने के बाद तुरंत करें शैंपू


अगर बारिश में बाल भी गए हैं तो तुरंत शैंपू करें वह कंडीशनर ले क्योंकि बारिश के पानी में केमिकल और कार्बन होते हैं बारिश का पानी एसिडिक होता है जो कि हमारे बालों के लिए नुकसानदायक है इसे बाल झड़ने की समस्या शुरू हो जाती है । किंतु मानसून भी इंजॉय करना बहुत जरूरी है इसलिए बारिश में खूब ना आए लेकिन नहाने के बाद बालों को शैंपू कंडीशनर जरूर करें।


चावल का पानी rice water





चावल का पानी यानी राइस वॉटर जिसे आम बोलचाल की भाषा में हम माड़ भी कहते हैं।चावल के पानी में मौजूद एमिनो एसिड स्टार्ट क्षतिग्रस्त बालों को ठीक करते हैं और जड़ों को मजबूत बनाते हैं। शैंपू करने के बाद चावल के पानी से बालों को धोएं इसके लिए चावल के पानी को बालों पर डाले स्टेप से मसाज करें और कुछ देर बाद साफ पानी से बालों को धो लें। चावल का पानी आपके लिए परफेक्ट कंडीशनर का काम करता है अगर आप नेचुरल कंडीशनर की तलाश में है तो चावल के पानी से बेहतर आपको कोई ऑप्शन नहीं मिलेगा क्योंकि चावल के पानी में ढेर सारे विटामीनस और मिनरल्स होते हैं। जो कि बालों के लिए कई तरीके से लाभदायक है।


एलोवेरा 



एलोवेरा में विटामिन ए विटामिन बी विटामिन सी भरपूर मात्रा में होता है जो कि बालों और त्वचा के लिए बहुत अच्छा होता है। इसका इस्तेमाल बालों स्केल्टर करने से बाल जड़ों से मजबूत होते हैं और डैंड्रफ से मुक्ति मिलती है एलोवेरा जेल को इस तरह से लगाएं इसके लिए आपको दो बड़े चम्मच एलोवेरा जेल ले और 4 बड़े चम्मच नारियल तेल अभिषेक एक कड़ाही में डालकर 30 मिनट तक पकाएं धीमी आंच रखें ठंडा होने पर इसे बालों में स्कैल्प पर हल्के हाथों से मसाज करें और पैक की तरह आधा घंटे के लिए लगा छोड़ दें इससे बालों की जड़ें मजबूत होंगी बालों में नमी रहेगी बाल जल्दी टूटेंगे नहीं।


दही और अंडे का हेयर मास्क बनाकर लगाएं



बालों को सुंदर बनाने के लिए दही और अंडे का हेयर मास्क बनाएं यह आपके बालों को मजबूत मुलायम और चमकदार बना देगा। अंडे और दही के एक साथ प्रयोग से यह बालों को सिल्की बना देते हैं वह बाल झड़ने की शिकायत भी दूर हो जाती है बालों की जड़ें मजबूत हो जाती हैं चलिए आइए देखते हैं इस हेयर मास्को किस तरह बनाया जाएगा।

सबसे पहले कंडाले उसमें दो चमक नहीं डालें और इसे अच्छी तरह से फैसले बालों की लंबाई के अनुसार आप दो अंडे भी ले सकते हैं जितने मास की आवश्यकता है उतना ही बनाएं अब इसे अच्छी तरह मिक्स कर दें अंडे और दही के मिक्स होने पर यह एक बेस्ट की तरह तैयार हो जाएगा इसे 20 मिनट के लिए बालों पर लगाएं और बाल माइल्ड शैंपू से साफ करें। इसी हफ्ते में दो बार करें आप देखेंगे कि इससे आपके बालों को कितना फायदा मिलेगा कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं कि आपको मेरे आइडिया कैसे लगते हैं। ने के लिए आप कमेंट बॉक्स में मुझसे सवाल  पूछ सकते हैं।

Post a Comment

0 Comments