त्वचा को निखारने के लिए कुछ घरेलू नुस्खे अपनाएं और पाएं दमकती चमकदार चेहरे की त्वचा लोग भी पूछेंगे क्या राज है इसका।
केले का फेशियल करें
दादी नानी के टाइम से केले के नुक्से को अपनाया जा रहा है । आधा केला ले उसे अच्छी तरह मैश कर लें और इसे फेस पर मले इससे फेस का कालापन दूर होगा और चमकदार त्वचा बनेगी।
बेसन का फेस पैक
चम्मच दो चम्मच बेसन ले इसमें दो चम्मच दही आवश्यकता अनुसार वा एक चुटकी हल्दी डालें और इसे अपने फेस पर 10 मिनट के लिए लगा ले उसके बाद ठंडे पानी से मुंह धो ले। फेस ग्लो करने लगेगा।
टमाटर
टमाटर पीस ले या उसे कद्दूकस कर लें और इसमें आधा चम्मच बेसन डालें और एक चम्मच शहद इसके बाद इसे फेस पर मले और उस बचे हुए पेस्ट को फेस पर लगा दे और इसे 20 मिनट तक लगा रहने दें आप खुद ही देखेंगे कि आपकी स्किन ग्लो करने लगेगी।
नींबू
नींबू हमारे चेहरे के दाग धब्बों को हल्का करता है नींबू को शहद के साथ मिलाकर लगाने से त्वचा ग्लो करने लगती है। इसे हम रोजाना भी रात को सोने से पहले कर सकते हैं।
एलोवेरा बर्फ
एलोवेरा बर्फ बनाने के लिए एलोवेरा को दोनों साइडों से गुदा बाहर निकाल ले गूदे में दूध डालकर इसका मिक्सर बनाएं और आइस क्यूब ट्रे में डालकर इसे जमा दे और रोज एक आइसक्यूब लेकर इसे फेस पर मले। आपको बहुत ग्लोइंग स्किन मिलेगी।
और भी नुस्खे जाने के लिए कमेंट बॉक्स में कमेंट करें।
0 Comments