शिशु में ओरल थ्रश इंफेक्शन
थ्रश एक फंगल इंफेक्शन है जो मुंह के अंदर व जीभ के ऊपर आसपास के हिस्सों को प्रभावित करता है इसे यीस्ट इनफेक्शन भी कहते है। यह अधिकांश नवजात शिशुओं में देखने को मिलता है बड़े बच्चों में भी हो सकता है। यीस्ट इनफेक्शन के संपर्क में आने से किसी तरह इनफेक्टेड होने से बच्चों में थ्रश इंफेक्शन हो जाता है यह इंफेक्शन कैंडिडा एलबिकंस नामक फंगी के कारण होता है। जीभ के ऊपर सफेद रंग की परत व धब्बे से पड़ जाते हैं जो साफ करने से भी नही हटती है। घबराने की बात नहीं है इसका उपचार उपलब्ध है यह बच्चों में पाया जाने वाला एक आम इंफेक्शन है हर 20 में से एक बच्चे को थ्रश इंफेक्शन की शिकायत होती है।
शिशु में ओरल थ्रश के कारण
1. प्रेगनेंसी के दौरान अगर महिला को योनि में यह इन्फेक्शन हो तो शिशु को इस इंफेक्शन का प्रभाव पड़ता है। चिकित्सक का कहना है कि अगर महिला को थ्रश इंफेक्शन हो तो बेबी को भी थ्रश इन्फेक्शन हो जाता है।2. बच्चे की प्रतिरक्षा तंत्र मजबूत ना होना शरीर में जब यीस्ट बनता है तो इसे हमारी प्रतिरक्षा तंत्र कंट्रोल करती है किंतु जब प्रतिरक्षा तंत्र कमजोर हो तो यह अधिक मात्रा में बनने लगता है और मुंह के अंदर दिखाई देता है।
3. यह बात तो हम सभी जानते हैं कि हमारे शरीर में कई तरह के रोगाणु रहते हैं उनमें से कुछ हानि रहित होते हैं और कुछ हमारे शरीर को नुकसान पहुंचाते हैं और संक्रमण का कारण बन जाते हैं थ्रश एक तरह का संक्रमण है। जिससे बच्चों के मुंह में कैंडिडा एल्बिकंस नामक यीस्ट के अधिक मात्रा में बनने लगता है।
4. एंटीबायोटिक दवाइयां बैक्टीरिया से होने वाले संक्रमण का इलाज करती हैं कई बार यह दवाइयां अच्छे बैक्टीरिया को भी खत्म कर देती है जिससे यह इंफेक्शन होने का खतरा बढ़
जाता है।
शिशुओं में थ्रश के लक्षण
1. मुंह के अंदर जीभ के ऊपर सफेद परत जो कि पानी द्वारा साफ ना हो तो समझ जाएं यह थ्रश इंफेक्शन है।2. मुंह के अंदर लाल मुलायम घाव बन जाना।
3. जीभ की त्वचा छिल जाना।
4. जीभ पर दाने दिखाई देना।
5. जीप को साफ करने पर साफ ना होना व खून आने लगना।
शिशुओं में ओरल थ्रश का इलाज
1.अगर आपको ऊपर दिए लक्षणों से यह लगता है कि बच्चे को तरस इंफेक्शन है तो आप डॉक्टर को दिखाएं डॉक्टर उसकी जीभ को देखकर पता लगा लेंगे कि शिशु को थ्रश इंफेक्शन है या नहीं।2. डॉक्टर आपको एंटीफंगल व एंटीसेप्टिक जेल देंगे इसे सही तरह से शिशु के लगाएं।
3. ध्यान रखें जीभ पर जेल लगाने से पहले अच्छे से धोकर हाथ साफ कर ले लगाने के बाद भी अच्छे से हाथ साफ करें।
4. जेल को उंगली या एयरबर्ड की सहायता से जीभ पर लगाएं।
थ्रश इंफेक्शन बच्चों में पाया जाने वाला एक आम इंफेक्शन है इसकी वजह से बच्चों को कोई नुकसान नहीं पहुंचता है किंतु इसका इलाज कराना आवश्यक है।
0 Comments