चिंता भारत में हर चौथे व्यक्ति को उच्च रक्तचाप की समस्या

चिंता भारत में हर चौथे व्यक्ति को उच्च रक्तचाप की समस्या 

                                                       दुनिया भर में उच्च रक्तचाप से पीड़ित मरीजों की संख्या128करोड़ है विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार इसमें से 70 करोड़ मरीज ऐसे हैं जिन्हें उपचार नहीं मिल पाता है उच्च रक्तचाप के 40% मरीज ऐसे हैं जिन्हें अपनी बीमारी के बारे में पता ही नहीं है वहीं भारतीय आयु विज्ञान अनुसंधान परिषद आई सी एस आर के अनुसार देश में हर चार में से एक व्यक्ति इससे पीड़ित है और हाइपरटेंशन के सिरदर्द पर सेंड मरीज ही ऐसे हैं जिनका रक्तचाप नियंत्रित है इलाज के लिए अस्पताल ही नहीं जाते लोग इंडिया 

वह| पर हुए सर्वे में पता चला है कि 47 %परसेंट लोगों का रक्तचाप नियंत्रित था वही 23% का रक्तचाप नियंत्रित था जबकि 27% लोग बीते 3 महीने में उपचार के लिए किसी स्वास्थ्य केंद्र पर नहीं पहुंचे इस कारण बीमारी गंभीर हो रही है अनियंत्रित उच्च रक्तचाप से जान को खतरा विशेषज्ञों ने कहा उच्च ताप साइलेंट किलर है अनियंत्रित रक्तचाप के कारण ब्रेन स्ट्रोक और हाई हार्ट अटैक का जोखिम बढ़ता है किडनी की कार्य क्षमता भी प्रभावित होती है गंभीर स्थिति में मरीज की आंखों से रक्त स्त्राव और मौत भी हो सकती है गैर संचारी रोग  63% मौतों का कारण है डब्ल्यू एच ओ के अनुसार भारत में 63% परसेंट मौतों का कारण संचारी रोग है इसमें से 27 % मौतों का कारण ही दे संबंधी रोग है हृदय संबंधी तकलीफ की चपेट में आने वाले 45% लोग 40 से 70 वर्ष के होते हैं हृदय संबंधी बीमारियों का बड़ा कारण लोगों को अपने उच्च रक्तचाप संबंधी बीमारी के बारे में जानकारी का ना होना है।

Post a Comment

0 Comments