क्या है हार्ट अटैक
आजकल की भागदौड़ में इंसान अपने हार्ट का ध्यान रखना जैसे भूल गया है सर मामलों में देखा गया है कि हार्ट अटैक आने के बाद ही लोग डॉक्टर के पास पहुंचते हैं जबकि इसके लक्षण काफी देर पहले ही दिखाई देने शुरू हो जाते हैं । हार्ट अटैक कभी भी अचानक आ सकता है अगर आपको भी आते हैं यह 6 लक्षण नजर तो सावधान हो जाएं कहीं आप हार्ट अटैक की शिकार ना हो जाए अभी जानिए इन लक्षणों को ताकि हार्ट अटैक से बचा जा सके
.सीने में दर्द
.चलते समय सांस का फूलना
.सीने में हर समय दबाव रहना
.चक्कर आना
. थकान महसूस होना किसी मेहनत या काम के बिना ही सांस का फूलना
कंधे में दर्द होना
अगर आपको यह सभी कारण महसूस हो रहे हैं तो हो जाइए सावधान कहीं आपको हार्ट अटैक की समस्या ना हो अगर आपको ऐसा कोई भी लक्षण यहां शारीरिक असहजता महसूस होती है तो तुरंत कार्डियोलॉजिस्ट से संपर्क करें। या काम के अगर थकान हो रही है तो यह हार्ट अटैक अलार्म हो सकता है.
0 Comments