बढ़ते तापमान से सन एलर्जी का खतरा शरीर पर हो रहे हैं दाने
बढ़ रहे तापमान एवं गर्मी ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है जरा सी लापरवाही पर स्वास्थ्य बिगड़ेगा इधर सन एलर्जी एवं पसीने से होने वाली एलर्जी की समस्या भी बढ़ने लगी है चिकित्सकों ने सावधानी बरतने की सलाह लोगों को दी है और कहा है कि जरूरी काम हो तो तभी धूप में बाहर निकले आवश्यकता पड़ने पर सिर पर साफिया हेलमेट लगाकर चले वही हीटवेव को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है कारण उल्टी दस्त बुखार के मरीज बढ़ने की संभावना है चर्म रोग विशेषज्ञ डॉक्टर एसपी सिंह का कहना है कि इस समय सर जी एवं पसीने से होने वाली एलर्जी के मरीज अधिक संख्या में आ रहे हैं दवा एवं सावधानी ही इसका उपचार है डॉ अनिल अग्रवाल के अनुसार तेज धूप में बाहर जाने से बचें और प्यारी रे सॉरी शरीर को ढक कर रखें आने से पहले बॉडी को सनस्क्रीन लोशन जरूर लगाएं|
0 Comments