लेप से करें पैर दर्द चोट हड्डियों में सूजन व जोड़ों के दर्द का इलाज इलाज
आक के पत्तों का प्रयोग जोड़ों का दर्द एड़ी में दर्द कमर में दर्द मांसपेशियों के दर्द में आराम देता है , आक के पत्तों का प्रयोग गठिया व हड्डियों के दर्द सूजन को कम करने के लिए किया जाता है जोड़ों के दर्द में आंख के पत्तों का इस्तेमाल बेहद लाभदायक है आक का पौधा आसानी से कहीं भी पाया जाता है लोग इसे फालतू का पौधा समझते हैं किंतु ऐसा नहीं है यह पौधा बहुत लाभदायक पौधा है इसमें कई औषधीय गुण छुपे हैं, अमरबेल कच्ची हल्दी पिसी हुई, हरसिंगार ,पारिजात निर्गुणी, रासना, मुल्तानी मिट्टी इन सभी सामग्री को पीसकर इसका पेस्ट तैयार कर लें अब इस पेस्ट को घुटनों व जोड़ों के दर्द पर लगाएं उसके ऊपर आक के पत्ते को रखें और इसे बांदे अगर आप तीन-चार दिन तक इसका प्रयोग सुबह शाम करते हैं तो आपको जोड़ों के दर्द की समस्या से काफी राहत मिलेगी आज के समय में अधिकतर लोग अर्थराइटिस के दर्द से परेशान हैं अगर आपको इस से राहत मिलती है तो आप अपने दोस्तों से भी इस बारे में शेयर करें|
0 Comments