टायफाइड के लक्षण व घरेलू उपाय

 टाइफाइड बुखार


टायफाइड के लक्षण व घरेलू उपाय

को मियादी बुखार के नाम से भी जाना जाता है टाइफाइड बुखार सालमोनेला टाइप सी बैक्टीरिया से संक्रमित भोजन या पानी के सेवन से होता है। रोगी को टाइफाइड में कमजोरी महसूस होने लगती है।
1.बुखार आना 
2. कमजोरी महसूस होना
3. दस्त या कब्ज
4. चकत्ते रैश होना
5.भूख कम लगना
6. छाती में जलन होना
7. सिर में दर्द की समस्या


टायफाइड से निजात पाने के लिए यह घरेलू उपाय अपनाएं

Tulsi तुलसी

तुलसी का रस की 2-3 बूंदें गर्म पानी में डालकर पिए या कोसे पानी में पिए। और आप इसका काढ़ा बनाकर भी ले सकते हैं थोड़े से पानी में 2 से 3 तुलसी की पत्तियां  उबालें इस पानी को दिन में दो-तीन बार ले टाइफाइड में फायदा मिलेगा।

ऐसे बनाएं आयुर्वेदिक काढ़ा

टाइफाइड को दूर करने के लिए आप मुनक्का और अंजीर के काढ़े का सेवन करें इससे टाइफाइड के बैक्टीरिया मरते हैं। 4 व 5 मुनक्का 3 व 4 अंजीर को को दो गिलास पानी में गड़का ले इसे तब तक गड़काते रहें में जब तक यह आधा गिलास ना रह जाए और फिर इस  काढ़े को छान लें और इसका सेवन करें यह पेट दर्द से दर्द बुखार से राहत दिलाएगा।

सेब का रस

रोजाना सेब व अदरक का रस पीने से इंफेक्शन कम होता है।

शहद

एक कप गर्म पानी में दो-तीन चम्मच शहद मिलाकर पिए इससे भी टाइफाइड बुखार में आराम मिलता है शहद से टाइफाइड बैक्टीरिया मरते हैं।


हमेशा इस बात का ध्यान रखें कि हमें साफ सुथरा स्वच्छ भोजन ही करना चाहिए क्योंकि टाइफाइड होने का सबसे बड़ा कारण गंदा पानी व अशुद्ध भोजन है कोशिश करें बाजार का ना खाएं अगर आप कुछ बातों का अच्छे से ध्यान रखते हैं साफ सफाई का व स्वच्छ भोजन शाकाहार भोजन लेते हैं तो टाइफाइड का खतरा कम रहता है।

Post a Comment

0 Comments