कुछ रामबाण घरेलू नुस्खे अपनाएं और झट से नजला दूर करें

 नाक के एक रोग में नजला सबसे परेशान करने वाला एक रोग है। इसमें नाक में से पानी बहने के साथ-साथ सिर में दर्द भी होता है।

आप हाथ में एक पोटली बना लें उसमें कपूर व अजवाइन बांध लें और इसे बार-बार सुनते रहे इससे नजले में आराम मिलता है।

2. दो चम्मच बेसन को एक चम्मच घी में अच्छे से ढूंढ ले और छोटे कटे हुए बदाम डालें और इसके बाद इसमें एक गिलास दूध डाल दें दो चम्मच ब्राउन शुगर डालें और इसे अच्छे से ही लाएं उसके बाद इसे गरम-गरम पिए पुराने से पुराना नजला ठीक हो जाएगा।

3. गाय के घी को गरम कर ले और इससे सिर की अच्छे से मालिश करें अगर ज्यादा नजला है तो इसे आप दो टाइम कर सकते हैं रात को सोते सोने से पहले वह दोपहर को आप इसे अच्छे से मालिश करें आपको नस्ले में राहत मिलेगी।

4. एक चम्मच शहद में 5से6 बूंदे अदरक के रस की मिलाएं। एक चम्मच सुबह ले एक चम्मच शाम को ले इससे नजले में जल्दी फर्क पड़ता है।

5. इसके अलावा नजले में सबसे ज्यादा लाभकारी काढ़ा पिए काला हम 5 तरह का किसी को भी बना सकते हैं और इसे गरम-गरम ही ले अदरक और गुड़ का काढ़ा, काली मिर्च व नींबू का काढ़ा, अजवाइन व गुड़ का काढ़ा, दालचीनी का काढ़ा ,लोंग ,तुलसी का काढ़ा इलायची व शहद का काढ़ा यह सारे टिप्स घरेलू इलाज मैंने खुद भी किए हैं और यह बहुत लाभकारी है आप किसी भी काढ़े को नजले के दौरान पीके देखिए आपको दो-तीन घंटे में कुछ फर्क दिखेगा अगर ऐसा होता है तो आप कमेंट सेक्शन में मुझे जरूर बताएं। नजले में आप ग्रीन टी का भी उपयोग कर सकते हैं ग्रीन टी हमारी इम्युनिटी को बढ़ाता है और हमारा कफ साफ करने में हमारी मदद करता है जिससे हमें दर्द में राहत मिलती है।

6. स्टीम नजले में बहुत कारागार है सुबह व शाम को तोबा स्टीम जरूर लें इसे नस्ले में बहुत राहत मिलती है और आराम से नींद आ जाती है।

Post a Comment

0 Comments