टोमेटो फ्लू या टोमेटो फीवर क्या है
Covid-19 और मंकीपॉक्स के बीच अब एक नए वायरस ने कहर ढाया हुआ है टोमेटो फीवर। टोमेटो फीवर छोटे बच्चों को अपनी चपेट में ले रहा है यह एक फैलने वाला संक्रमण है जो एक से दूसरे में फैलता है एक दूसरे को छूने से साथ खाने से खेलने से फैल सकता है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार टोमैटो फीवर का पहला मामला केरल के कोल्लम जिले में 6 मई को सामने आया 26 जुलाई को यह सूचना मिलेगी 82 बच्चे इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं टोमेटो फीवर के बढ़ते ब्यावर रूप को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय ने केरल व आसपास के अन्य राज्यों में महामारी का अलर्ट जारी कर दिया इस बीमारी को फैलने से रोकने के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय जागरूकता अभियान चला रहा है सभी को अपने बच्चों के प्रति सचेत रहने का निवेदन किया जा रहा है ताकि इस खतरनाक बीमारी से बच्चों का बचाव किया जा सके।
सावधान रहे अफवाह पर बिल्कुल ना जाए सबसे पहली बात टोमेटो फीवर का टोमेटो के साथ कोई कनेक्शन नहीं है कई लोग अफवाह फैला रहे हैं कि टोमेटो फीवर टोमेटो खाने की वजह से हो रहा है जबकि यह बिल्कुल गलत है आप इसे एक दूसरे से ना जोड़ें और ना ही ऐसी अफवाहों में आए विशेषज्ञों ने इस वायरस को टोमेटो फीवर इसलिए नाम दिया क्योंकि इस वायरस में होने वाले फफोले चक्कते टमाटर की तरह दिखते हैं इसलिए इसे टोमेटो फीवर का नाम दिया गया
चलिए जानते हैं क्या है टोमेटो फीवर
क्या है टोमेटो फीवर
टोमेटो फ्लु एक फैलने वाला वायरल है इसे टमैटो फ्लू का नाम इसलिए दिया गया क्योंकि टमैटो फीवर में बच्चों के शरीर पर टमाटर जैसे लाल फफोले छाले व चकत्ते पड़ जाते है साथ-साथ बच्चों को बुखार उल्टी दस्त कमजोरी देखने को मिलती है यह वायरस 5 साल से कम बच्चों को अपनी चपेट में ले रहा है इसका प्रभाव इम्यूनिटी भी बच्चों में ज्यादा देखने को मिल रहा है।
टमाटर फ्लू या टोमेटो वायरस के लक्षण व कारण
टमाटर फ्लू किन कारणों से फैल रहा है यह अभी भी अज्ञात है स्वास्थ्य अधिकारी अभी भी इसके कारणों की जांच में लगे हुए हैं कई विशेषज्ञों का कहना है कि टोमेटो फीवर डेंगू व चिकनगुनिया का ही प्रेरक है। टोमेटो फ्लुएड फैलने वाला वायरस है जो बच्चों में फैल रहा है यह है बीमारी साथ खेलने छूने व संक्रमित बच्चे के संपर्क में आने से भी हो सकती है चलिए आइए बच्चों में होने वाला फ्लू टोमेटो फीवर के लक्षण क्या है जानते हैं
1. बुखार
2.शरीर में टमाटर जैसे दिखने वाले लाल 3.फफोले होना
4.मुंह में छाले होना
5.खांसी जुखाम होना
6.उल्टी दस्त होना
7.भूख ना लगना
8.पेट में ऐठन दर्द होना
इस तरह के लक्षण दिखने पर अलर्ट हो जाएं और तुरंत डॉक्टर को दिखाएं डॉक्टर द्वारा दी गई दवाइयों को टाइम पर दें और बच्चे को पानी ज्यादा पिलाएं।
टोमेटो फीवर का घरेलू इलाज
अभी इस वायरस के कारण ज्ञात नहीं है और ना ही कोई घरेलू उपाय इसलिए बेवजह टाइम वेस्ट किए बिना बच्चे को तुरंत डॉक्टर को दिखाएं थोड़ी सी लापरवाही भी आपके बच्चे को खतरे में डाल सकती है संक्रमित बच्चे को अन्य बच्चों से दूर रखें।
टोमेटो फीवर में खाने के लिए बच्चों को क्या देना चाहिए
1.बच्चों को पतली खिचड़ी।
2.उबला हुआ आलू दे सकते हैं।
3.खूब पानी दे जूस लिक्विड पेय पदार्थों का सेवन कराएं ।
4.फल दे ।
5. नारियल पानी दे
क्या ना दें खाने में
1.तला भुना खाना।
2.अधिक नमक मिर्च मसाला ना दें ।
3.चिप्स कुरकुरे जैसी चीजें खाने को ना दें।
4.जंक फूड
टोमेटो फीवर में कैसे करें देखभाल
1. हेल्दी डाइट दे
2.शरीर पर अगर फफोले है तो उन्हें छूने से बचें 3.बच्चों के नाखून काट दें ताकि वह फफोले को छील ना दे। अपने बच्चे को फफोले खरोचने ना दें
4.संक्रमित बच्चे के आसपास सफाई का विशेष ध्यान रखें
5.डॉक्टर के नियमों का पालन करें
6.सोशल स्थानों पर जाते समय बच्चों को मास्क पहना कर रखें।
0 Comments